Tuesday, April 7, 2009

``टीम आडवाणी'' फिल्म जारी

भारतीय जनता पार्टी ने अगले लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिये एक लघु फिल्म ``टीम आडवाणी'' जारी की । पार्टी ने अब तक जारी तमाम आडियो वीडियो प्रचार सामग्री में पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छवि को भुनाने की कोशिश की है। भाजपा के तीसवें स्थापना दिवस के मौके पर आज यहां जारी लगभग दो मिनट की इस वीडियो फिल्म की शुरूआत 1980 को मुंबई में हुये वाजपेयी के ऐतिहासिक भाषण से की गई है । वाजपेयी ने इस भाषण में कहा था, भारत के पश्चिमी घाट को मंडित करने वाले महासागर के किनारे खड़े होकर मैं यह भविष्यवाणी करने का साहस करता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा । इस फिल्म में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ बाकी वरिष्ठ नेता और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बारी-बारी करके दिखाया गया है। पूरी फिल्म एक गीत ``देश राग'' में सिमटी हुई है जिसका मुखड़ा है ``फौलादी बाजू, अटल इरादे, दिल में गूंजे देश राग, लाखें हाथ उठाकर, देख। देश रहा है मेरा जाग।''

No comments: