Sunday, September 4, 2011

शिकायत दहेज प्रताड़ना की, केस दर्ज पत्नी से दुष्कर्म का

विवेक विहार थाना पुलिस को अपनी करतूत के कारण अदालत में शर्मसार होना पड़ा। शिकायत दी गई थी दहेज प्रताड़ना की और मामला दर्ज किया पत्नी से दुष्कर्म का। अदालत में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय शर्मा ने पुलिस को खूब फटकार लगाई और आरोपी व्यक्ति को जमानत दे दी। अधिवक्ता आरके चौधरी ने बताया कि ज्वाला नगर निवासी सिमरन कौर ने विवेक विहार थाने में अपने पति अजय भदौरिया, ससुर रघुराज भदौरिया और जेठ शत्रुध्न भदौरिया के खिलाफ 16 जून 2011 को दहेज प्रताड़ना की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। सिमरन कौर ने शिकायत में पति पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप भी लगाया। पुलिस ने सिमरन कौर की शिकायत पर कार्रवाई तो की, लेकिन मामला उल्टा बना दिया। उसने इस कदर लापरवाही बरती कि मामला दहेज प्रताड़ना की धाराओं में दर्ज करने के बजाय दुष्कर्म की धाराओं में लिखा। पुलिस को अपनी इतनी बड़ी लापरवाही का पता भी नहीं चला और मामले को दो माह बीत गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय भदौरिया को गिरफ्तार कर अदालत में पेश भी कर दिया। अदालत में आरोपी अजय भदौरिया की ओर से उनके अधिवक्ता आरके चौधरी ने पुलिस की लापरवाही को बेपर्दा कर दिया। अदालत ने पुलिस को कड़ी हिदायत दी कि इस तरह के गंभीर मामलों में वे रिपोर्ट लिखते समय विशेष रूप से ध्यान दें और इस तरह की गलती दोबारा न हो।

No comments: