Sunday, July 17, 2016

फ्रांस की मीडिया ईमानदार है

फ्रांस की मीडिया ईमानदार है जो गल्फ देशों से रिश्वत नहीं लेती। यही वजह है कि उनमें सच लिखने की हिम्मत है। उन्होंने फ्रांस की घटना को लेकर लिखा है ‪#‎बास्टर्ड_इस्लामिक‬ । फ्रांस जैसे देश को समझते देर नहीं लगी कि आतंकवाद के पीछे की असली विचारधारा क्या है।
वही, दूसरी ओर अपने देश में कुछ ऐसे रिश्वतखोर मीडियाकर्मी हैं। जिन्हें गल्फ देशों से आतंकवादियों के आकाओं द्वारा मोटी रकम मिलती है। यही वजह है कि यहाँ जब किसी आतंकी को मारा जाता है तो मीडिया में लिखा जाता है ‪#‎and_they_hanged_yakoob‬ या फिर बुरहान ‪#‎द_यूथ_लीडर‬ । आतंकवाद के खिलाफ लिखने की बजाये यहाँ उसे हीरो साबित करने में जुट जाते हैं। आतंकियों के प्रति अपनी नमक हलाली साबित की जाती है। आखिर करें भी क्यों नहीं। इसके लिए मोटी रकम जो ली होती है।
मैं कहता हूं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। मगर कुछ मामलों को छोड़ कर आतंक के सभी मामलों में सभी आतंकी एक ही धर्म से ताल्लुक रखने वाले क्यों होते हैं??
अब समय आ गया है कि देश में ऐसे लोगों के खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए जो आतंकवादी के पक्ष में आवाज उठाते है। ऐसे लोगों को देश से बाहर भेजना चाहिए। आतंकवादी का साथ देने वस्ल भी आतंकवादी होता है।

No comments: