Tuesday, August 23, 2016

#नरेंद्र_मोदी_के_पास_इतनी_है_धन_दौलत



क्या आप जानते हैं देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी धन दौलत है। नहीं जानते तो आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा डाला गया है। जिससे कि देश की जनता जान सके कि उसके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि की धन दौलत कितनी है।

आप सोच रहे होंगे कि देश के प्रधानमंत्री के पास करोड़ो की धन दौलत होगी। आखिर भारत बड़ा देश है और यहाँ तो चपरासी तक के पास कई करोड़ मिल जाते हैं  लेकिन मोदी जी के बारे में ये सच्चाई बिल्कुल अलग है। मोदी सरकार ने अपने मंत्रि‍यों की संपत्ति का खुलासा किया है। जिसमें पीएम मोदी की प्रॉपर्टी की बात सामने आई है कि पीएम मोदी के पास न तो कोई प्रॉपर्टी है और न ही कोई कार।

 पीएमओ वेबसाइट के अनुसार पीएम मोदी की प्रॉपर्टी को लेकर ये खुलासा हुआ है।

मोदी जी के पास  नकद के नाम पर केवल 89 हजार 700 रुपए हैं  तथा उनके बैंक में 2 लाख 9 हजार 296 रुपये हैं, जबकि बैंक एफडी 51 लाख 27 हजार 428 रुपये हैं। उनके पास एल एंड टी का 20 हजार का बॉन्ड और नेशनल सेविंग्स स्कीम में 3 लाख 28 हजार 106 रुपए हैं। वहीं एलआईसी की एक पॉलिसी 1 लाख 99 हजार 31 रुपये की है, जबकि गहने के नाम पर चार सोने की अंगूठी के नाम पर 1 लाख 27 हजार 645 रुपए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि पीएम के पास कोई जमीन नहीं है। कोई कार नहीं है। कोई लोन भी नहीं है। मोदी कुल मिलाकर केवल 73 लाख 36 हजार 996 के मालिक हैं।

मोदी जी के पास दुबई में कोई फ्लैट नही है , ना दिल्ली में कोई घर है एक प्लाट अहमदाबाद में था जो उनके मुख्यमंत्री कोटे से मिला था उसको भी मोदी जी दान कर चुके हैं ,, मोदी कभी मुख्यमंत्री रहते या प्रधानमंत्री रहते हुए भी कोई भी कहीं से भी मिला उपहार स्वयं के लिए नही रखते  उनके लिए सारे उपहार देश की संपत्ति हैं , मोदी जी की माँ आज भी 8*8 के कमरे में रहती है जबकि मोदी 13 साल मुख्यमंत्री रह चुके हैं और 2 साल से भी ज्यादा से परधानमंत्री हैं |

यहाँ आपको एक बात और बता दें कि मोदी जी PM के रूप में सरकारी आवास में रहते हुए अपने खाने पीने का और मोबाइल का बिल खुद वहन करते हैं सरकार से इसके लिए कोई पैसा नही लेते , क्या आपको गर्व हो रहा है ऐसे PM पर ? हमे तो निश्चित रूप से गर्व है |

No comments: