Friday, April 24, 2009

सांसद की दौड़ में मात्र एक दर्जन युवा

देश का भविष्य युवाओं के हाथ में हैं। इस कारण चुनाव आते ही राजनीतिक दल या चुनाव आयोग, सबकी कोशिश होती है कि युवाओं को सबसे ज्यादा चुनाव के प्रति आकर्षित किया जाए। लेकिन दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए जो प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, उनमें युवाओं की संख्या एक तिहाई से भी कम है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी सात सीटों से कुल 217 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें हजारी से लेकर करोड़पति व चाय विक्रेता, ऑटो वाली से नामीगिरामी उद्यमी तक शामिल हैं। लेकिन बता दें कि महज 12 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी आयु 25 से 30 वर्ष के बीच है। 30 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के प्रत्याशियों की संख्या 61 है, जबकि छह प्रत्याशी 70 साल की दहलीज को पार कर चुके हैं।

No comments: