Monday, March 23, 2009

अब पप्पू नहीं होगा फेल

राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 'पप्पुओं' को अब खुश हो जाना चाहिए, क्योंकि अब अपना पप्पू फेल नहीं होगा। लेकिन यह व्यवस्था अभी केवल कक्षा छह और सात के 'पप्पुओं' के लिए ही है। दरअसल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक ताजातरीन फरमान में स्कूलों से साफ कहा गया है कि कक्षा छह व सात के बच्चों को किसी भी सूरत में फेल नहीं किया जाए। हालांकि इसके लिए एक-दो शर्ते भी लागू की गई हैं। शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में एक फरमान स्कूलों को भेजा है। फरमान में कहा गया है कि कक्षा छह व सात के उन बच्चों को फेल होने पर भी पास करते हुए आगे की कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए, जिनकी कक्षा में 75 फीसदी उपस्थिति हो। साथ ही वे साल भर में स्कूल में होने वाली दोनों आंतरिक परीक्षाओं में बैठे हों। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे 31 मार्च तक जारी होने हैं। ऐसे में यह कदम उठाया गया है। राजकीय सर्वोदय शिक्षक संघ के प्रवक्ता कपिल मोहन गर्ग ने शिक्षा निदेशालय के इस फरमान की पुष्टि करते हुए कहा कि हाल ही में सभी स्कूलों को यह फरमान मिला है। जिस पर अमल किया जा रहा है।

1 comment:

Reema said...

ये एक अच्छा फ़र्मान साबित होगा बच्चों के लिए! साल खराब हुए बिना मौका मिलेगा सुधार का! आच्छा लगा ये ब्लॉग।