लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी के 191 मतदान स्थलों को संवदेनशील एवं 28 मत को अति-संवेदनशील घोषित किया है। दिल्ली पुलिस ने इन मतदान स्थलों की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को सौंप दी है। इस बार दक्षिण जिला के 32 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। वहीं पूर्वी दिल्ली एवं उत्तर-पश्चिम जिले के 6 मतदान स्थलों को अति संवदेनशील की श्रेणी में रखा गया है। गत वर्ष नवंबर माह में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दक्षिण जिला के ही 34 मतदान स्थलों को संवदेनशील एवं उत्तर-पूर्व जिले के आठ मतदान स्थलों को अति संवेदनशील घोषित किया गया था।
दिल्ली पुलिस की ओर से निर्वाचन कार्यालय को भेजी गई सूची में बाहरी दिल्ली जिले के 12, उत्तर-पश्चिम जिले के 14, उत्तरी जिले के 10, मध्य जिले के 13, दक्षिण जिले के 32, दक्षि ण-पश्चिम जिले के 15, पश्चिम जिले के 10, नई दिल्ली जिले के 2, पूर्वी जिले के 13 एवं उत्तर-पश्चिम जिले के 21 मतदान स्थलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी तरह बाहरी दिल्ली जिले के 1, उत्तर-पश्चिम जिले के 6, उत्तरी जिले के 4, दक्षिण जिले के 1, दक्षिण-पश्चिम जिले के 2, पश्चिम जिले के 1, पूर्वी जिले के 6, एवं उत्तर-पश्चिम जिले के 4 मतदान स्थलों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। गत वर्ष की तरह इस बार भी मध्य जिले एवं नई दिल्ली जिले में किसी बूथ को अति संवदेनशील घोषित नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment